gang-exposed-to-passersby-snatching-mobile-phone

राहगीरों को धक्का देकर मोबाइल फोन छीनने वाली गैंग का खुलासा

जयपुर,22 जनवरी (हि.स.)। पुलिस ने राहगीरों को धक्का देकर मोबाइल फोन छीनने वाली गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितोंं के पास से लोगों से छीने गए मोबाइल फोन भी बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है पूताछ में कई अन्य मामले खुलने की आंशका जताई जा रही है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (नार्थ) धर्मेंद्र सागर ने बताया कि कल्याण जी का रास्ता, चांदपोल बाजार निवासी आरोपित आरिफ (32) व मूल रुप से बिहार निवासी हाल पटवों का चौक, कल्याण जी का रास्ता कोतवाली मोहम्मद हामिद (22) को गिरफ्तार किया है। प्रारम्भिक जांच पडताल में सामने आया कि ये दोनों बदमाश सिंधीकैंप बस स्टैंड के आसपास ऑटोरिक्शा चलाने वाले अपने गिरोह की मदद से मोबाइल लूटपाट करते है। जो ऑटोरिक्शा में बैठकर देर शाम सड़कों पर घूमते है। फिर सूनसान जगह पर राहगीरों से मोबाइल फोन, नकदी भरा पर्स पर बातचीत चलने वाले राहगीरों को धक्का देकर उनका फोन छीनकर भाग जाते है। इसके अलावा बाइकों पर भी यह गैंग लूटपाट की वारदात करती है। जालुपूरा थानाप्रभारी रामसिंह जाट ने बताया कि पिछले दिनों 9 जनवरी को वनस्थली मार्ग पर रात के वक्त पैदल जा रहे अनिल चावला को बदमाशों ने पीछा कर धक्कामुक्की की। उसे जबरन नीचे गिरा दिया और मोबाइल फोन लूटकर बाइक से भाग निकले। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। मुखबिरों से जानकारी जुटाई। तब वारदात में आरिफ व हामिद का नाम सामने आया। इसके बाद दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार बाइक व दो मोबाइल फोन बरामद की है। इनसे कई वारदातें खुलने की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in