gang-busting-in-the-name-of-enlisting-in-army-one-arrested
gang-busting-in-the-name-of-enlisting-in-army-one-arrested

सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

मेरठ, 16 फरवरी (हि.स.)। सदर पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस ने सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और लैपटॉप आदि बरामद किए हैं। वहीं, आरोपित के दो फरार साथियों की तलाश में पुलिस जुटी है। अलीगढ़ निवासी नरेश कुमार और हाथरस निवासी मनेंद्र सहित विपिन चौधरी ने आर्मी इंटेलिजेंस में अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की थी। इन युवकों का कहना था कि कुछ दिनों पहले वे सभी सेना भर्ती के दौरान रवि नाम के शख्स से मिले थे। रवि ने उन्हें एमईएस में पंप ऑपरेटर की नौकरी लगवाने का झांसा दिया। जिसके बाद हर युवक से 12-12 लाख रुपये लिए गए। इसके बाद उन्हें नियुक्ति पत्र देकर नौकरी ज्वाइन करा दी गई। तीन महीने बाद भी वेतन ना मिलने पर युवकों ने सेना के अधिकारियों से जानकारी की तो उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। सैन्य विभाग में भर्ती घोटाले का पता चलते ही आर्मी इंटेलिजेंस और सदर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने कंकरखेड़ा क्षेत्र में जाल बिछाते हुए रवि नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रवि के कब्जे से लैपटॉप, फर्जी दस्तावेज, मोहर और अन्य काफी सामान भी बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक रवि के साथी सतपाल और कमल फरार हैं। जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in