friend-murdered-after-asking-for-borrowed-money
friend-murdered-after-asking-for-borrowed-money

उधार के रुपये मांगने पर दोस्त ने कर दी हत्या

नई दिल्ली, 05 अप्रैल (हि.स.)। उधार दिए गए रुपये वापस मांगने पर दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी। पहले आरोपित ने उधार वापस मांगने वाले शख्स का गला घोंटा फिर भारी वस्तु से सिर पर वारकर उसकी हत्या कर दी। बाद में आरोपित ने अपने एक अन्य दोस्त की मदद से शव को कार में डालकर आनंद विहार एमटीएनएल ऑफिस के पास फेंक दिया। हत्या की इस वारदात को पुलिस ने करीब डेढ़ माह बाद सुलझाते हुए मृतक के दोस्त व एक अन्य शख्स को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान नोएडा सेक्टर-137 निवासी रजनीश कुमार जैन (49) और अर्जुन नगर निवासी शमशेर सिंह उर्फ बॉबी (51) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के पास से वारदात में इस्तेमाल कार व एक बाइक बरामद की है। आनंद विहार थाना पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। शाहदरा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसी साल 23 जनवरी को आनंद विहार इलाके में एमटीएनएल बिल्डिंग के सामने रोड पर एक शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बाद में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को सब्जी मंडी शव गृह भिजवा दिया। हालांकि तब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। जांच के दौरान चार फरवरी को लोनी निवासी ललित ने आनंद विहार थाने पहुंचकर सूचना दी कि मृतक उसका छोटा भाई दीपक (30) है। दीपक छोटा बाजार, शाहदरा इलाके में बिजली की दुकान चलाता था। दीपक वहीं पास के अर्जुन नगर में रहता था। पुलिस ने दीपक के सहयोगी से पूछताछ की तो पता चला कि उसका कई लोगों से रुपयों को लेकर विवाद था। पुलिस ने एक-एक कर उसके दोस्तों व मिलने-जुलने वाले लोगों से पूछताछ शुरू की। इसके अलावा टेक्नीकल सर्विलांस की मदद से दीपक के एक दोस्त रजनीश कुमार जैन से पूछताछ हुई तो उसने दीपक की हत्या की बात कबूल कर ली। रजनीश ने बताया कि वह टैक्स भरवाने का काम करता है। दीपक से कुछ समय पूर्व उसने एक लाख रुपये उधार लिये थे। उधर दीपक ने खुद कुछ लोगों से कर्जा लिया हुआ था। 18 जनवरी से 22 जनवरी के बीच लोगों ने अपने रुपयों के लिए दीपक को बहुत परेशान किया। इसके बाद गुस्से में दीपक ने रजनीश से तुरंत अपने रुपये वापस मांग लिये। इस बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। बाद में उसी रात को रजनीश ने सोते समय दीपक की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर अपने दोस्त की मदद से सेंट्रो कार में शव को डालकर उसे ठिकाने लगा दिया गया। दीपक के औजार और कपड़ों को बाइक पर बैठकर यमुना खादर में फेंक दिया गया। पुलिस ने रजनीश से पूछताछ के बाद शमशेर को भी गिरफ्तार कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in