fraud-two-cars-and-five-lakh-rupees-seized-from-bank-officials-who-withdraw-farmers39-money
fraud-two-cars-and-five-lakh-rupees-seized-from-bank-officials-who-withdraw-farmers39-money

धोखाधड़ीः किसानों के रुपये निकालने वाले बैंक अधिकारियों से दो कार व पांच लाख रुपये जब्त

नागदा/उज्जैन, 22 फरवरी (हि.स.)। किसानों के खाते में धोखाधड़ी कर राशि निकालने बैंक प्रबंधक को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से 4 आरोपितों को जेल भेज दिया गया, जबकि दो मुख्य आरोपित दिलीप व्यास व कैशियर सुशील कुमार मीणा को 2 दिन का रिमांड मंजूर किया। थाना प्रभारी श्यामचंद शर्मा ने बताया कि उक्त 6 आरोपितों को चार दिन के रिमांड अवधि समाप्त होने पर न्यायालय में पेश किया था। इधर पुलिस ने आरोपितों के पास से दो कार व 5 लाख से अधिक की राशि जब्त की है। अधिकारी बैंक में गबन करते रहे तथा इसकी भनक भी वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं लगी। बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन से ही अनुमान लगा लेना चाहिए था कि यह इतनी महंगी कारें एवं इतने रुपये अपनी आवश्यकताओं पर आखिर किस तरह उडा रहे हैं। इस पूरे मामले में बैंक की साख बुरी तरह से प्रभावित हुई है। पुलिस ने बैंक के अधिकारी व मुख्य आरोपित दिलीप व्यास निवासी गांव बनबना व डिप्टी मैनेजर दिनेश पुत्र सिद्धनाथ राठौर निवासी शिवलोक खजूरी थाना सांरगपुर जिला राजगढ़ से एक कार जब्त की। यह कार दोनों अधिकारियों ने किसानों के खाते से की गई धोखाधड़ी के रुपये से ही खरीदी थी। इसी प्रकार पुलिस ने दिलीप व्यास से 2 लाख रुपये, डिप्टी मैनेजर से 60 हजार, बैंक मैनेजर वैभव पुत्र ओमप्रकाश बडेरा निवासी वेद नगर उज्जैन से 2 लाख व कैशियर सुशील कुमार पुत्र रामगोपाल मीणा निवासी शिवलोक खजूरी कला पिपलानी भोपाल से 40 हजार रुपये नगद जब्त किए है। रिमांड के दौरान मुख्य आरोपित व्यास ने बताया कि उसने लगभग 23 लाख रुपये ब्याज पर वितरण कर दिए। यह रुपये शहर व गांव के अलग-अलग 15 लोगों को दिए हैं। पुलिस अब इन 15 लोगों को भी थाने बुलाकर इनसे राशि ले रही है। यदि इन लोगों ने राशि नहीं दी तो इन को भी आरोपित बनाया जाएगा। क्या है मामला आईसीआईसीआई बैंक के खातों से राशि निकाले जाने की शिकायत 30 से अधिक किसानों ने बैंक प्रबंधन के साथ-साथ पुलिस थाना नागदा मण्डी में की थी। मामले में पुलिस ने अपनी तफतीश में पाया था कि बैंक के ही अधिकारियों ने गबन करते हुए करोडों रुपये की राशि उपभोक्ताओं के खातों से निकाल ली है। मामले में पुलिस ने छः आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भादवि की धारा 420, 409, 468, 471 में प्रकरण दर्ज किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ कैलाश सनोलिया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in