fraud-of-five-lakhs-in-the-name-of-getting-franchise-of-hair-wig
fraud-of-five-lakhs-in-the-name-of-getting-franchise-of-hair-wig

हैयर विग की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर पांच लाख की धोखाधड़ी

जोधपुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। शहर के सैलूनर को मध्यप्रदेश भोपाल के एक व्यक्ति ने हैयर विग की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर पांच लाख की धोखाधड़ी कर ली। मगर अब तक ना तो फ्रेंचाइजी मिली और ना ही दी गई रकम लौटाई गई। पीडि़त ने आखिरकार चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है। चौहाबो पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर दाधीच कॉलोनी भूरटिया बस्ती सूरसागर निवासी हिम्मताराम पुत्र पेमाराम सेन की ओर से प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। इसमें बताया कि एक फर्म फर्म मैसर्स डविम्स एयर स्टूडियो जिसका मालिक जयनारायण भाटी एवं रतनाराम है। जो ए-2 शाहपुरा भोपाल का का रहने वाला है। उसने परिवादी दुकान ओ - 2 यूनिसेक्स सैलून सी- 157, शंकर नगर पीपली चौराहा पाल रोड में आकर सम्पर्क किया। आरोपित ने कहा कि उसकी हेयर विग बनाने की फैक्ट्री है। जिसकी डीलरशिप जोधपुर में देनी है और आप उसमें पैसे लगाए। इस पर पीडि़त ने दो चैक दो लाख एवं तीन लाख के एसबीआई बैंक शास्त्री नगर जोधपुर के सिक्योरिटी पेठे दिए गए। तब दोनों चैक का दुरुपयोग कर लिए और उसको 2 लाख ऋतु वर्मा के नाम का एवं 3 लाख का अपने स्थान के नाम का लिखवाकर प्राप्त कर लिया। आरोपित ने कहा कि बाद डीलरशिप के चेक लौटा दिए जाएंगे। मगर उसने ऐसा नहीं किया। पीडि़ता का आरोप है कि उसके द्वारा पहले से लिये गये एक 500 रुपये के स्टाम्प व दो खाली कागजों पर मेरे हस्ताक्षर करवाकर अपने पास रख लिए। साथ ही कहा कि वह जल्द की डीलरशिप देकर माल भिजवा देगा। इस बीच उसने दोनों चेक से राशि का प्राप्त कर लिया और माल भिजवाने का आश्वासन देता रहा। पीडि़त को दुकान सेटअप का बोल दिया। इस पर पीडि़त ने आरोप के कहे अनुसार सरदारपुरा में एक दुकान लेकर वहां पर पंद्रह लाख का कार्य करवा दिया। मगर आज दिनांक तक कोई डीलरशिप उसे नहीं दी गई। पीडि़त कई बार भोपाल भी गया था। आरोपी पीडि़ता को अब धमका भी रहा है और रूपए भी नहीं लौटा रहा। पीडि़त ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि अब भी उसके दो चेक पांच लाख के आरोपित के पास में है वह उसे भुनाने की धमकी दे रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in