ऑक्सीजन कंसस्ट्रेटर बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी

fraud-of-crores-of-rupees-in-the-name-of-selling-oxygen-concentrator
fraud-of-crores-of-rupees-in-the-name-of-selling-oxygen-concentrator

जयपुर, 29 जून(हि.स.)। आपदा में अवसर तलाश रहे शातिर ठगों के ऑक्सीजन कंसस्ट्रेटर बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में चित्रकूट थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच अधिकारी एएसआई भंवर लाल ने बताया कि जानकी विहार करणी विहार निवासी मोहित तिवाड़ी ने मामला दर्ज करवाया है कि वह हरियाणा स्थित एक फर्म के प्रतिनिधी है। गत मई माह की शुरुआत में कंसस्ट्रेटर खरीदने के लिए विज्ञापन और अन्य माध्यमों से प्रक्रिया शुरु की गई। इस दौरान कंपनी के पास जयपुर की चित्रकूट क्षेत्र में स्थित एक फर्म से मैसेस गया। जिन्होंने 10 व 20 लीटर के कंसस्टे्रटर उपलब्ध कराने की बात कही। 17 मई को उन्होंने चित्रकूट स्थित फर्म से संपर्क कर 10 लीटर केपेसिटी के 1000 ऑक्सीजन कंसस्ट्रेटर की मांग की। इधर फर्म की ओर से 62 हजार 100 रुपये प्रति ऑक्सीजन कंसस्ट्रेटर का भाव तय कर 20 दिनों के अंदर उपलब्ध करने का आश्वासन दिया। ऑक्सीजन कंसस्ट्रेटर की एवज में 6 करोड़ 95 लाख 52 हजार रुपये का भुगतान किया जाना था। डील फाइनल होने पर एडवास के तौर पर 40 प्रतिशत राशि 2 करोड़ 78 लाख 20 हजार 800 रुपए मैसर्स पर्व टेक प्राईवेट लिमिटेड को हस्तान्तरित कर दिए। बाकि शेष रकम 4 जून को माल की डिलीवरी होने पर देना तय हुआ। जिसके बाद कंपनी ने 3 करोड़ 1 लाख 4 हजार 880 रुपये ऑक्सीजन कंसस्ट्रेटर सप्लाई के नाम पर ले लिए। पीडित का आरोप है कि ऑक्सीजन कंसस्ट्रेटर सप्लाई के नाम पर रकम लेने के बाद भी माल नहीं भेजा। षडयंत्रपूर्वक रुपये लेकर आगे किसी फर्म से माल नहीं मंगवाया और रकम को अपने व्यक्तिगत काम में ले लिया। फिलहाल पीडित की ओर से मामला दर्ज कर जांच पडताल की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in