fraud-of-crores-from-investors-by-looting-a-flat-under-a-land-pooling-policy-one-arrested
fraud-of-crores-from-investors-by-looting-a-flat-under-a-land-pooling-policy-one-arrested

लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत फ्लैट देने का झांसा देकर निवेशकों से करोड़ों की ठगी, एक गिरफ्तार

नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने डीडीए की लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत फ्लैट देने का झांसा देकर निवेशकों से करोड़ों की ठगी करने वाले द्वारका हाईट्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी व एरोसिटी द्वारका के प्रमोटर को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि करीब पांच सौ निवेशकों को फ्लैट का सपना दिखाकर 140 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है। शाखा इससे पहले इस मामले में को-ऑपरेटिव सोसाइटी के उपाध्यक्ष को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस उपायुक्त आर के सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान न्यू फ्रेंड्स कालोनी निवासी मेघराज राठौर (47) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि डीडीए की लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर विभिन्न सोसायटी, बिल्डर्स की ओर से बाजार में फ्लैट मुहैया करवाने के आकर्षक योजनाएं निकाली जा रही है। जिसके तहत कंपनी फ्लैट देने का झांसा देकर निवेशकों के साथ ठगी कर रहे हैं। जबकि डीडीए ने लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत क्षेत्रों में विकास की प्रक्रिया शुरू करने के लिए किसी को कोई भी लाइसेंस या किसी भी डेवलपर, बिल्डर, सोसायटी, या फिर किसी कंपनी इसके लिए अधिकृत नहीं किया है। छानबीन करने के बाद पुलिस ने जनवरी 2020 में द्वारका हाईट्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी और एरोसिटी द्वारका के खिलाफ फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज कर लिया। जांच में पता चला कि सोसाइटी आकर्षक स्कीम का सपना दिखाकर 500 निवेशकों से 140 करोड़ की वसूली कर ली है। जांच में यह बात भी सामने आई कि लैंड पूलिंग के संबंध में डीडीए की नीति अभी चल रही है। इसे अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। इस नीति के संबंध में डीडीए ने कोई लाइसेंस जारी नहीं किया है। सब इंस्पेक्टर श्रीभगवान के नेतृत्व में टीम आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार को मेघराज राठौर को न्यू फ्रेंड्स कालोनी से गिरफ्तार कर लिया। इससे पूर्व पुलिस सोसाइटी के उपाध्यक्ष अमित कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच में पता चला कि मेघराज इसी तरह के फर्जीवाड़े के एक मामले में भगोड़ा करार है। इस मामले में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर फ्लैट देने का झांसा देकर दो सौ निवेशकों से 28 करोड़ की ठगी कर चुका है। इस मामले में पुलिस उसके छह सहयोगियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस धन की हेराफेरी और घपलेबाजी और अन्य षड्यंत्रकारियों और सहयोगियों की भूमिका के बारे में जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in