Fraud in the name of getting employed in TV serial

टीवी सीरियल में काम दिलाने के नाम पर ठगी

मुंबई, 09 जनवरी, (हि. स.)। पालघर जिले के विरार पूर्व मनवेल पाडा इलाके की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि दो लोगों ने उसके 7 साल के बेटे को टीवी सीरियल में काम दिलाने के बहाने उससे दो लाख रुपये की ठगी की है। फिलहाल महिला की शिकायत पर विरार पुलिस धारा 420,34 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मनवेल पाडा स्थित रश्मि गार्डन निवासी रेश्मा रविंद्र वर्मा (34) ने पुलिस को बताया कि 11 नवंबर 2019 को डेसी लिओ सिक्वेरा व जुबेर खान ने उसे कहा कि उनकी फिल्म सिटी में अच्छी पहचान है। वे उनके बेटे ऋषभ वर्मा (7) को उसके सीरियल में काम दिला देंगे। दोनों ने वर्मा से चेक व गूगल पे से लगभग 2 लाख 5 हजार रुपये ठग लिए। ऋषभ को काम नहीं मिलने पर रेश्मा को ठगी का एहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने विरार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in