fraud-by-pretending-to-increase-credit-card-limit
fraud-by-pretending-to-increase-credit-card-limit

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ठगी

नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। रोहिणी जिले के बुध विहार इलाके में क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर 78000 की ठगी का मामला सामने आया है। कॉलर ने कार्ड की डिटेल और सीवी नंबर पूछकर वारदात को अंजाम दिया। बुध विहार पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, वरुण गोयल रोहिणी सेक्टर-5 में रहते हैं। लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं। इन्होंने पुलिस को बताया कि, ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इन्होंने प्राइवेट बैंक का क्रेडिट कार्ड लिया हुआ है। पिछले दिन वह घर पर थे। इसी दौरान बैंक के नाम से एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि यह कॉल क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने की है। जिस पर पीडित ने हामी भर दी। कॉलर ने उनके अकाउंट की डिटेल और कार्ड डिटेल पूछता चला गया। पीड़ित ने सारी डिटेल के साथ कार्ड का सीवी नंबर भी बता दिया। उसके कुछ देर बाद बारी बारी से 78000 रुपये अकाउंट से कट गए। वह चौंक गए। उन्होंने तुरंत बैंक में फोन करके कार्ड ब्लॉक कराया। बाद में पता किया कि एक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in