four-youths-including-three-pistols-arrested-in-bettiah
four-youths-including-three-pistols-arrested-in-bettiah

बेतिया मे तीन पिस्तौल समेत चार युवक गिरफ्तार

बेतिया, 28 जून (हिस)। बेतिया नगर पुलिस ने तीन युवकों को दो देशी पिस्तौल, चार गोली व एक बाइक समेत नजर बाग के समीप से गिरफ्तार किया है। वहीं कुमारबाग पुलिस ने दलित की हत्या में शामिल चनपटिया के पोखरिया निवासी शेख शाबिर (24) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देशी पिस्तौल व दो गोलियां बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि नगर पुलिस ने मुफस्सिल थाना के हरदिया निवासी दिनेश राम (25), नौतन के कठैया विषुनपुरवा निवासी विशाल कुमार (18) तथा नगर के किशुनबाग निवासी तौफिक आलम उर्फ चंदू को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर के नेतृत्व में दारोगा उदय पासवान, अनिरूद्ध पडित, तकनीकी सेल के प्रभारी खालिद अख्तर व अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। सूचना मिली थी कि हथियार की खरीद बिक्री करने वाले एक गिरोह के सदस्य नजरबाग के समीप हथियार की खरीद बिक्री करने के लिए आने वाले है। सूचना के आधार पर वहां छापेमारी की गयी तो तीनों अपराधी पकड़े गए। इन लोगों के पास से हथियार व बाइक बरामद हुए। जबकि कुमारबाग क्षेत्र में एक अपराधी के हथियार के साथ घुमने की सूचना पर एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने पकड़ीहार दुर्गा मंदिर के समीप अपराधी के पहुंचने की सूचना पर छापेमारी की तो वहां पोखरिया राय निवासी शेख शाबिर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से लोडेड पिस्तौल व गोली बरामद हुई। एसपी ने बताया कि शाबिर चनपटिया थाना क्षेत्र में एक दलित की हत्या के मामले में जेल जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in