Four robbers of the Bikers gang and a goldsmith who bought swag, arrested
Four robbers of the Bikers gang and a goldsmith who bought swag, arrested

बाइकर्स गैंग के चार लुटेरे व लूट का माल खरीदने वाला सुनार गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 28 दिसम्बर (हि.स.)। थाना शिकोहाबाद व एसओजी टीम ने रविवार की रात्रि मुठभेड़ के दौरान लूटपाट करने वाले बाइकर्स गैंग के चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूट का माल गलाने वाले एक सुनार को भी पकड़ा है। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से लूट के नौ मोबाइल, अवैध असलाह व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर सभी को जेल भेजा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि 20 नवम्बर 2020 को थाना जसराना क्षेत्र के अंतर्गत एटा- शिकोहाबाद मार्ग पर झपारा के पास बाइक सवार दम्पति के साथ अज्ञात बदमाशों द्वारा अपाचे गाड़ी से अवैध असलाहों के बल पर लूटपाट की गयी थी। 14 दिसम्बर 2020 को थाना जसराना क्षेत्र में ही इलाहाबाद बैंक के पास से एक राहगीर व्यक्ति से अपाचे मोटरसाईकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा मोबाइल लूटा गया। 22 दिसम्बर 2020 को थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत एटा तिराहा के पास रोटी बैंक के सामने एक व्यक्ति से दो अज्ञात बाइक सवारों द्वारा अवैध असलाहों के बल पर मोबाइल लूटा गया था। जनपद में लगातार हो रहीं लूट व छिनैती की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये एसपी ग्रामीण राजेश कुमार के नेतृत्व में टीमों का गठन कर लुटेरों की गिरफ्तारी के साथ ही इन घटनाओं का खुलासा करने के निर्देश दिये थे। रविवार की रात्रि शिकोहाबाद पुलिस व एसओजी टीम ने काशीराम कालोनी के सामने असुआ जाने वाले रोड पर कब्रिस्तान किनारे की तरफ मुठभेड़ के दौरान चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के नाम धर्मेंद्र पुत्र भीकम सिंह कुशवाह, सोनू पंडित पुत्र रामरतन निवासीगण ग्राम बिलहना बसई मौहम्मदपुर, सोनू यादव पुत्र कप्तान सिंह निवासी जेवड़ा थाना मक्खनपुर, झाऊलाल पुत्र ताराबाज निवासी सूरजनगर थाना मक्खनपुर बताये है। इसके साथ ही पुलिस ने लूट का माल गलाने वाले सिरसागंज के भारौल निवासी धीरेंद्र सुनार पुत्र रामगोपाल को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से दो तमंचाख् कारतूस लूटे गये नौ मोबाइल, जंजीर का टुकड़ा जो कि थाना जसराना से महिला से लूटी गई जंजीर का बताया गया व लूट में प्रयोग की गई अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों का आपराधिक इतिहास भी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों में धर्मेन्द्र कुशवाह गैंग का सरगना है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in