four-pieces-of-sheesham-gulli-wood-seized-along-with-four-bicycles-in-raids

छापेमारी में चार साइकिल के साथ चार पीस शीशम गुल्ली लकड़ी जब्त

बेतिया, 30 जनवरी (हि.स.)। वीटीआर के वन प्रमंडल दो के मदनपुर वनक्षेत्र के कांटी उपखंड के वनकर्मियों की टीम ने शुक्रवार की देर रात मदनपुर वनक्षेत्र के कक्ष संख्या एम-3 में छापेमारी में छापेमारी कर चार पीस साााइकिल के साथ चार पीस शीशम गुल्ली लकड़ी को जब्त किया है। वन अपराधी वनकर्मियों की टीम को देख अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गए।इस संबंध में पूछे जाने पर मदनपुर वनक्षेत्र के प्रभारी वनक्षेत्र अधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि कुछ वन अपराधी ने जंगल क्षेत्र में पेड़ काटकर गुल्ली बना कर साईिकल पर लादकर गांव की ओर ला रहे थे।इस दौरान मदनपुर वनक्षेत्र के कांटी उपखंड के वनरक्षी गौरीशंकर दुबे के नेतृत्व में वनकर्मियों के द्वारा रात्री गश्ती के दौरान जंगल में छापेमारी की इस छापेमारी टीम को देख वन अपराधी साईिकल व गुल्ली लकड़ी को छोड़ भाग गए। वनक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि वनकर्मियों कि टीम ने चार साईिकल व चार शीशम गुल्ली लकड़ी को जब्त कर लिया है। तथा वन अपराधियों के वन अपराध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जाएगी। हिंदुस्थान समाचार / अमानुल हक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in