four-people-caught-with-30-lakh-ornaments-from-howrah-station
four-people-caught-with-30-lakh-ornaments-from-howrah-station

हावड़ा स्टेशन से 30 लाख के गहनों के साथ पकड़े गए चार लोग

हावड़ा, 12 अप्रैल (हि. स.)। हावड़ा स्टेशन से 30 लाख के गहनों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ की ओर से सोमवार को जारी बयान में बताया गया है कि 10 अप्रैल की शाम को हावड़ा की आरपीएफ और सीपीडीएस टीम ने गुप्त सूचना पर हावड़ा स्टेशन के ओल्ड कॉम्प्लेक्स के प्लेटफॉर्म नंबर नौ पर छापामारी की। इस दौरान 02351 अप, राजेंद्रनगर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने जा रहे दो संदिग्धों को पकड़ा गया। उनके बैग की तलाशी लेने पर, 419.11 ग्राम वजन के सोने के गहने बरामद किए गए। जब्त सोने के गहने के अनुमानित कीमत बीस लाख रुपये हैं। लेकिन वे किसी भी तरह के दस्तावेजों को दिखाने में असफल रहे। जिसके बाद टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान, उन्होंने अपने नामों का खुलासा किया। हिरासत में लिए गए लोगों के नाम सुमित कुमार लोहानी (30) और आनंद कुमार (27) है। दोनों ही बिहार के जमुई जिले के झाझा के रहने वाले हैं। मामले की जानकारी राज्य जीएसटी अथॉरिटी, कोलकाता के अधिकारियों को दिया गया। इसके बाद जीएसटी अधिकारी सीपीडीएस के कार्यालय में पहुंचे। उचित दस्तावेज और सत्यापन के बाद, संदिग्ध के साथ जब्त गहनों को आगे की जांच के लिए जीएसटी अधिकारियों को सौंप दिया गया। वहीं शुक्रवार शाम आरपीएफ/हावड़ा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हावड़ा स्टेशन से दो यात्रियों को लाखों रुपये के गहनों के साथ हिरासत में लिया है। दोनों बिहार के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, ये दोनों हावड़ा- राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन पर सवार होने के लिए यहां पहुंचे थे। इनके पास से 10 लाख रुपये के सोने के गहने बरामद किये गये। दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण दोनों को जीएसटी विभाग के हवाले कर दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in