four-people-arrested-including-chief-kingpin-of-inter-state-solver-gang

अन्तरराज्यीय सॉल्वर गैंग के मुख्य सरगना समेत चार लोग गिरफ्तार

गाजियाबाद, 02 फरवरी (हि.स.)। कौशांबी इलाके से मंगलवार को पुलिस ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रश्नपत्रों को सॉल्व कर पास कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अन्तरराज्यीय सॉल्वर गैंग के मुख्य सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में अभ्यर्थियों की फोटो पहचान पत्र, कंप्यूटर, डेस्कटॉप व प्रिंटर बरामद किए हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर कौशांबी पुलिस में वैशाली सेक्टर 4 स्थित अंबेडकर पार्क के पास से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में अजय,राजू उर्फ राजू,पवन व राजेश मोहन हैं। यह सभी फिरोजाबाद जिले के रहने वाले बताये जा रहे हैं, जबकि इनका एक साथी सूर्यकांत उर्फ लालू फरार चल रहा है। एसएसपी ने बताया कि यह लोग देश में होने वाले वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों में सेंध लगाकर उनको सॉल्व करके पास कराने के नाम पर मोटा धन लोगों से ऐंठते है। चारों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है जबकि फरार आरोपित की तलाश जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in