four-miscreants-arrested-for-robbing-the-elderly-in-banks
four-miscreants-arrested-for-robbing-the-elderly-in-banks

बैंकों में बुजुर्गों से लूटपाट करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। लखमीपुर से दिल्ली आकर बैंकों में बुजुर्गों को टारगेट कर उनसे लूटपाट करने वाले चार शातिर बदमाशों को बुध विहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों को पकड़ने में बैंकों से मिली सीसीटीवी कैमरों की फुटेज काफी अहम रही। आरोपितों की पहचान निहाल विहार का घोषित बदमाश सुनील कुमार,मलखान उर्फ शिवम,अमर सिंह और चन्द्र प्रकाश के रूप में हुई है। आरोपितों के कब्जे से चालीस हजार रुपये,दो बाइक,एक स्कूटी,पांच मोबाइल फोन और वारदात के वक्त पहने कपड़े आदी बरामद किये हैं। पुलिस लखीमपुर पुलिस से भी आरोपियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड निकलवा रही है। चारों आरोपित कई बार जेल भी जा चुके हैं। आरोपित मलखान देशी शराब बनाने और उसको सप्लाई करने की वारदात में भी शामिल रहा है। रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तयाल ने बताया कि बुध विहार इलाके बैंकों से पैसा निकालकर घर आदी जगहों पर जा रहे अकेले बुजुर्गों के साथ लूट की वारदात की वारदात सामने आई थी। एसएचओ खेमेन्द्र पाल सिंह की देखरेख में पुलिस टीम ने बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला था। जिसमें आरोपितों के चेहरे साफतौर पर नजर आए थे। जिसमें से निहाल विहार का घोषित बदमाश सुनील सबसे पहले सामने आया था। जिसके ठिकानों पर छापेमारी कर उसको पकड़ने की कोशिश की गई। इस बीच एक पुख्ता सूचना पर निहाल विहार इलाके से उस समय पकड़ा जब वह बाइक पर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। आरोपितों से पूछताछ करने पर पता चला कि बीते बुधवार को विजय विहार में रहने वाली महिला ने जब बैंक से एक लाख 55 हजार रुपये निकालकर रिक्शा से घर की तरफ जा रही थी। आरोपितों ने उनसे बैग लूट लिया था। चारों आरोपी एक दूसरे की रिश्तेदारी में हैं। सुनील के घर पर तीनों आरोपी रुका करते थे। चार में से दो बैंक में जाते और कैश काउंटर पर रेकी करके बाहर आ जाते थे। जब कोई बुजुर्ग मोटी रकम निकालकर बाहर जाता था। सूनसान जगह पर घेरकर लूटपाट कर फरार हो जाया करते थे। दो महिने पहले ही मलखान ने मुरादाबाद से बाइक चोरी की थी। लूट का सामान चारों लखीमपुर खेड़ी में रहने वाले शेर सिंह उर्फ शमशेर सिंह को दे दिया करते थे। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in