four-children-severely-scorched-with-high-tension-wire-condition-worrisome
four-children-severely-scorched-with-high-tension-wire-condition-worrisome

हाईटेंशन तार से चार बच्चे गंभीर रूप से झुलसे, हालत चिंताजनक

पटना/ बेगुसराय, 09 अप्रैल (हि.स.)। बछवारा थाना क्षेत्र के भीखमचक गांव में करंट की चपेट में आने से 4 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। बच्चों की हालत देखकर आसपास के लोगों के बीच अफरातफरी मच गई और तत्काल ही बच्चों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां सभी बच्चों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में कुछ कार्यक्रम था उसको लेकर लाउडस्पीकर लगाने का काम किया जा रहा था। बस के ऊपर सभी बच्चे चढ़ गए जिसमें से एक बच्चे का हाथ ऊपर से जा रहे बिजली के तार से लग गया। इसी तार से आ रहे करंट की चपेट में चार बच्चे आ गए। सभी बच्चे घायल होकर बस के ऊपर से नीचे गिर गए। वहां पर मौजूद लोगों ने सभी बच्चों को उठाकर एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां सभी बच्चों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली का हाईटेंशन तार काफी नीचे से ले जाया गया है जिस वजह से यह हादसा हुआ। यहां पहले भी कुछ हादसे हो चुके हैं, जिसके लिए बिजली विभाग को कई बार शिकायत भी की गई है, लेकिन इसके बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। चारों घायल बच्चे भीखमचक के रहने वाले हैं। इन बच्चों की पहचान नाम पीयूष कुमार, आदित्य कुमार, रौशन कुमार, विवेक कुमार के रूप में की गई है। सभी बच्चे आपस में रिश्तेदार हैं। हिन्दुस्थान समाचार/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in