four-arrested-in-case-of-death-of-two-laborers-during-cleaning-of-septic-tank
four-arrested-in-case-of-death-of-two-laborers-during-cleaning-of-septic-tank

सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत मामले में चार गिरफ्तार

नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। पटपड़गंज औद्योगिक थाना क्षेत्र के गाजीपुर स्थित पर्ल ग्रांड बैंक्वेट हॉल के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें बैंक्वेट हॉल के दो निदेशक भी शामिल हैं। घटना के बाद पुलिस ने लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज किया था। डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि आरोपितों की पहचान राहुल, आमिर खान, जिम्मी अरोड़ा और गिरीश महेंद्रू के रूप में हुई है। जिम्मी और गिरीश बैंक्वेट हॉल के निदेशक हैं, जबकि आमिर महाप्रबंधक और राहुल सफाई कर्मी है। गुरुवार को पर्ल बैंक्वेट हॉल के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान त्रिलोकपुरी निवासी लोकेश और प्रेमचंद की टैंक के भीतर मौत हो गई थी। उन्हें सफाई के लिए तीन हजार रुपये रुपये मिलने थे। जांच में पता चला कि सफाईकर्मी राहुल ने दोनों को सफाई के लिए बुलाया था। साढ़े सात बजे वह सफाई के लिए आए थे और रात दस बजे दोनों टैंक से अचेतावस्था में मिले थे। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि दोनों को बिना सुरक्षा उपकरण दिए ही टैंक की सफाई के लिए उतार दिया गया था। पुलिस अधिकारियों ने इस बाबत लापवाही से हुई मौत का मामला दर्ज किया था। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in