four-arrested-for-robbing-mobile-phones-worth-lakhs-from-warehouse
four-arrested-for-robbing-mobile-phones-worth-lakhs-from-warehouse

गोदाम से लाखों के मोबाइल फोन पर लूटने वाले चार गिरफ्तार

नई दिल्ली, 05 अप्रैल (हि.स.)। द्वारका थाना पुलिस और जिला पुलिस की साइबर सेल की टीम ने एक गोदाम से लाखों रूपए के मोबाइल फोन लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें चोरी के फोन खरीदने वाले दुकानदार भी शामिल हैं। आरोपियों ने बीती 11 मार्च को बामनौली गांव में स्थित एक गोदाम में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों की पहचान राजौकरी निवासी गोविंद 20, अतुल 25, भगवान दास उर्फ प्रदीप 30 और राम प्रकाश 25, के तौर पर की गई है। इन आरोपियों में प्रदीप और राम प्रकाश ने लूटे गए फोन खरीदी थी। इनकी निशानदेही पर कुल 307 मोबाइल फोन और वह वाहन जब्त कर ली है, जिसमें डाल कर फोन लेकर गए थे। पूछताछ में आरोपी अतुल ने बताया कि दो साल पहले वह गोदाम में काम करता था, लेकिन उसका पूरा हिसाब नहीं किया गया था। इसी का बदला लेने के लिए उसने इस लूट की साजिश का रचा था। फिलहाल पुलिस फरार चल रहे एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने सोमवार को बताया कि ब्लू लाइन लोजेस्टिक गोदाम के कर्मचारी विशाल सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके गोदाम से 33 लाख रूपए के मोबाइल फोन गायब हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच शुरू की और तकनीकि सर्विलांस पर मोबाइल फोन को लगाया गया तो पता चला कि उनमें से एक मोबाइल फोन राजौरी इलाके में चलाया जा रहा है। तकनीकि की मदद से पुलिस टीम ने सबसे पहले गोविंद को गिरफ्तार किया और उसके पास से मोबाइल फोन जब्त किया। उसके अलावा उसकी निशानदेही पर 158 मोबाइल फोन जब्त किए। उसके बाद मुख्य आरोपी अतुल को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने 125 मोबाइल फोन जब्त किए। चोरी के मोबाइल फोन चलाने के आरोप में भगवान दास उर्फ प्रदीप को गिरफ्तार किया गया। उसके बाद आरोपी राम प्रकाश को गिरफ्तार किया गया। इन सभी की निशानदेही पर कुल 307 मोबाइल फोन पुलिस टीम ने जब्त किया। अतुल ने बताया कि इस वारदात में पवन नामक उसका एक साथी शामिल था। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in