four-accused-arrested-for-conspiracy-to-kill-supari-dekar
four-accused-arrested-for-conspiracy-to-kill-supari-dekar

सुपारी देेकर हत्या का षडय़ंत्र रचने के मामले में चार आरोपित गिरफ्तार

रतलाम, 23 मार्च (हि.स.)। विगत दो वर्षों पूर्व सुपारी देकर हत्या का षडय़ंत्र रचने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार करके उनके कब्जे से दो पिस्तोल व कारतूस जप्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि दो वर्ष पूर्व फरियादी मुकुल पंवार का किसी मामले को लेकर पिंटू टांक नामक व्यक्ति से विवाद हो गया था। विवाद की जानकारी बलवंत गोयल को मिली जिसका विवाद पिंटू टांक से पुराना था। बलवंत उर्फ बल्ली गोयल ने मुकुल टांक को जुलाई 2020 के आसपास आशापुरा होटल बुलवाया, जहां दीपक टांक, विनोद उर्फ विनु शर्मा, अविनाश उर्फ चिंटू टांक मौजूद थे। इनमें से दीपू टांक ब्याज पर रुपये उधार देने का काम करता है, जिसने मुकुल पंवार को डेढ़ साल पहले पचास हजार रुपये उधार दिए थे। दीपू टांक द्वारा मुकुल से पैसे की मांग की गई तो उसने असमर्थता जताई। मुकुल के सामने ही पींटू टांक की हत्या करने का प्रस्ताव रखा तब आरोपितों ने कहा कि मुकुल पंवार को हत्या के लिए हथियार मुहैया करवा देंगे, इसके एवज में उसे पिंटू टांक की हत्या करना होगी। यदि वह हत्या कर देता है तो उसे दो लाख रुपये देंगे। दबाव व धमकियां देने पर मुकुल पंवार औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचा, जहां उसने घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी, उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया तथा आरोपितों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर साक्ष्य एकत्रित किए व चारों आरोपितों दीपू उर्फ दीपक (32) पुत्र प्रकाश टांक निवासी दीनदयाल नगर, उसका भाई अविनाश उर्फ चिंटू टांक (35) बब्लू उर्फ बल्ली उर्फ बलवंत (35) पुत्र देवीसिंह राजपूत निवासी राजेन्द्र निवासी, विनु उर्फ विनोद (28) पुत्र प्यारेलाल शर्मा निवासी दीनदयाल नगर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनमें से दो आरोपितों के पास से पिस्टल तथा दो जिंदा कारतूस जप्त किए हैं। एसपी तिवारी अनुसार गिरफ्तार आरोपियों पर विभिन्न थानों में कई प्रकरण दर्ज है। दीपू टांक पर 32, चिंटू टांक के खिलाफ 7, बलवंत राजपूत के खिलाफ 7 तथा विनोद शर्मा के खिलाफ 3 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in