former-mrs-rajasthan-priyanka-chaudhary-arrested-in-honey-trap-case
former-mrs-rajasthan-priyanka-chaudhary-arrested-in-honey-trap-case

हनी ट्रैप मामले में पूर्व मिसेज राजस्थान प्रियंका चौधरी गिरफ्तार

जयपुर,12 जून (हि.स.)। श्याम नगर थाना पुलिस ने व्यवसायी को दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने के मामले में आरोपित महिला पूर्व मिसेज राजस्थान प्रियंका चौधरी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित महिला से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी संतरा मीणा ने बताया कि आरोपित 33 वर्षीय प्रियंका चौधरी पत्नी रामधन चौधरी निवासी बरौनी जिला टोंक हाल उत्तम मार्ग श्याम नगर को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला मिसेज राजस्थान 2019 रह चुकी है। आरोपित महिला का पति रामधन चौधरी राजस्थान पुलिस में हैड कांस्टेबल के पद पर टोंक में तैनात है। मामले में आरोपित के पति की भूमिका का भी अनुसंधान किया जा रहा है। इस संबंध में तीन जून को पीड़ित पार्श्वनाथ कॉलोनी निवासी व्यवसायी ने श्याम नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था कि आरोपित महिला वर्ष 2016 में पति के साथ उनके घर के आई थी और पीड़ित के गांव के पास की होना बताकर किराये पर मकान मांगा। उसके बाद पारिवारिक संबंध बना लिए। जिसके बाद पीडित के व्यवसाय का पता चला तो अलग-अलग समय पर जरूरत बताकर लाखों रुपए और लाखों रुपए के गहने खरीदवा लिए। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित महिला ने लग्जरी लाइफ के लिए व्यवसायी को निशाना बनाया। पिछले करीब एक वर्ष से आरोपित प्रियंका चौधरी हनी ट्रैप मामले में फंसाने की धमकी देकर व्यवसायी से प्लॉट व एक करोड़ रुपए की डिमांड कर रही थी। परेशान होकर पीड़ित व्यवसायी ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जहां जांच के बाद शुक्रवार देर रात आरोपित प्रियंका चौधरी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पूछताछ जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in