former-minister-atmaram-tomar-found-dead-in-baghpat39s-house
former-minister-atmaram-tomar-found-dead-in-baghpat39s-house

बागपत के घर में मृत मिले पूर्व मंत्री आत्माराम तोमर

बागपत (उत्तर प्रदेश), 10 सितम्बर (आईएएनएस)। बागपत जिले के छपरौली से भाजपा के टिकट पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पूर्व मंत्री आत्माराम तोमर शुक्रवार को अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। उनके गले में एक तौलिया लपेटा हुआ था और उनका कार और फोन गायब था। मूल रूप से बिजरौल गांव के रहने वाले तोमर शहर के बिजरौल रोड स्थित मकान में रहते थे। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच शुरू कर दी गई है। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि तोमर की गला दबाकर हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार की सुबह तोमर का ड्राइवर विजय उनके घर पहुंचा और दरवाजे की घंटी बजाई लेकिन कोई जवाब नहीं आया। उन्होंने कई प्रयास किए लेकिन जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला, तो उसने धक्का मारकर दरवाजा खोला और तोमर को मृत पाया। विजय ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। उस समय घर में परिवार का कोई अन्य सदस्य नहीं था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। --आईएएनएस एसएस/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in