former-councilor-arrested-for-33-years-absconding-1987-riots-arrested

33 साल से फरार 1987 दंगों का आरोपित पूर्व पार्षद गिरफ्तार

मेरठ, 08 फरवरी (हि. स.)। 1987 में मेरठ में हुए दंगों के मामले में आरोपित 33 साल से फरार पूर्व पार्षद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोर्ट के आदेश पर आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। बताते चलें कि 1987 में मेरठ जिले में बड़े पैमाने पर दंगे हुए थे। इस दौरान हुई हिंसा में जहां कई लोगों की जान चली गई थी। वहीं करोड़ों की संपत्ति का नुकसान भी हुआ था। लिसाड़ी गेट क्षेत्र में हुए दंगों में कुल 87 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिनमें 25 व्यक्तियों ने अपनी जमानत करा ली थी। जबकि अन्य में से कोई आरोपित तारीख पर ही नहीं गया। जमानत कराने वाले सभी व्यक्ति 18 साल के लंबे समय के बाद इस मामले में बरी हो चुके हैं। जबकि फरार चल रहे सभी आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 33 साल से फरार चल रहे अहमद नगर गली नंबर चार निवासी पूर्व पार्षद आबिद को गिरफ्तार किया है। आरोपित को जेल भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in