former-bjp-state-general-secretary39s-letter-head-viral-on-social-media-by-writing-objectionable-things-to-farmers-case-registered

पूर्व भाजपा प्रदेश महामंत्री के लेटर हेड पर किसानों के प्रति आपत्तिजनक बातें लिखकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, केस दर्ज

नई दिल्ली, 23 जनवरी (हि.स.)। पूर्व भाजपा प्रदेश महामंत्री के लेटर हेड पर किसानों के प्रति आपत्तिजनक बातें लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। भाजपा दिल्ली प्रदेश में महामंत्री रहे राजेश भाटिया की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुए है। दरअसल किसी शरारती तत्व ने पूर्व महामंत्री व पार्टी की छवि खराब करने की नियत से सोशल मीडियो पर एक पत्र वायरल कर दिया। इसमें राजेश भाटिया के फर्जी हस्ताक्षर भी किए गए। जैसे ही मामला राजेश भाटिया की संज्ञान में आया तो उन्होंने राजेंद्र नगर थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस अब सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल करने वाले शख्स की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक 17 जनवरी को उनको कुछ लोगों ने व्हाट्सऐप के एक ग्रुप से एक पत्र भेजा था। पत्र उनके लेटर हेड पर लिखा था। उसमें किसानों के लिए अपशब्दों का प्रयास कर हिंसा को उकसाने की बातें लिखी हुई थी। बकायदा किसी ने उनके फर्जी साइन भी किए हुए थे। लेटर देखने के बाद राजेश भाटिया हैरान रह गए। उनकी ओर से इस तरह का कोई भी पत्र जारी नहीं किया गया था। राजेश भाटिया ने बताया वह इस पत्र से पूरी तरह असहमत हैं। वह सभी किसान भाईयों को पूरा सम्मान करते हैं। भले ही वह किसी धर्म या जाति से संबंध रखते हो। पुलिस को दी अपनी शिकायत में पूर्व महामंत्री ने फर्जी पत्र वायरल करने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भी छानबीन के बाद मामला दर्ज कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in