forfeiture-of-goods-worth-millions-from-illegal-brick-kilns
forfeiture-of-goods-worth-millions-from-illegal-brick-kilns

अवैध ईंट भट्टे से लाखों का सामान जब्‍त

रायसेन, 21 जनवरी (हि.स.)। भोपाल एवं रायसेन जिले की सीमा से लगे क्षेत्र में नाले के पास चल रहे अवैध ईंट भट्टे का सीमांकन करने भोपाल की राजस्व टीम एवं रायसेन जिले के वन, राजस्व एवं खनिज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर करीब दो लाख रूपए की ईंट जब्त की । उल्लेखनीय है की गीदगढ़ गुफा मंदिर पर चल रहे अवैध ईंट भट्टों पर गुरूवार को वन अधिकारीऔर माइनिंग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल करने के बाद संतोष ठाकुर निवासई कान्हा सैया भोपाल द्वारा अवैध तरीके से ईंट भट्टे और उत्खनन की शिकायत मिलने पर कलेक्टर रायसेन उमाशंकर भार्गव के निर्देश पर अवैध ईंट भट्टे पर कार्रवाई की गई । इस संबंध में खनिज निरीक्षक राजीव कदम ने बताया की दो लाख की अवैध ईंट जब्त कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है । उल्लेखनीय है की भोपाल एवं रायसेन जिले की सीमा से लगे गांवो में बड़े पैमाने पर बिना अनुमति ईंट भट्टे संचालित हो रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नीलेन्द्र/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in