forest-department-raided-houses-and-seized-remains-of-teak-and-wildlife
forest-department-raided-houses-and-seized-remains-of-teak-and-wildlife

वन विभाग ने घरों में छापा मारकर सागौन एवं वन्य प्राणियों के अवशेष जब्‍त किए

पन्ना, 25 फरवरी (हि.स.)। उत्तर वन मंडल क्षेत्र के अंतर्गत पन्ना शहर के धाम मोहल्ला में गुरूवार को वन विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए कई घरों में से भारी मात्रा में सागौन की अवैध सिल्ल्यिां, फर्नीचर बनाने के उपकरण तथा वन्य प्राणियों के अवशेष जब्त किए गए हैं। इस संबंध में डीएफओ उत्तर वन मंडल गौरव शर्मा ने बताया कि गुरूवार को तड़के सुबह 5 बजे वन, पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा धाम मोहल्ला पन्ना में छापामार कार्यवाही नफीस खान (फर्नीचर विनिर्माता लाईसेंस धारी), सादाब/आदाब खान, शफीक अहमद, शाहिद खान, बालगोविंद कोरी (बढ़ई लाईसेंस धारी) एवं इरफान अली के ठिकानों पर दबिश देकर भारी मात्रा में बेशकिमती सागौन लकड़ी, सागौन चिरान, सागौन सिल्ली, फर्नीचर सहित 4.334 घ.मी. कुल 844 नग, 1 नग आरा मशीन, 2 नग खराद मशीन, 1 नग कटर मशीन, 9 नग रून्दा मशीन कटर व 01 मारूति कार हड्डियां सहित एवं अन्य सामग्री आदि जब्त की गई है। जिसमें नफीस खान से 0.935 घ.मी. फर्नीचर सहित सागौन चिरान, सफीक अहमद से 0.526 घ.मी. 40 नग सागौन चिरान, सादाब/आदाब खान से 0.995 घ.मी. 143 सागौन चिरान, 01 नग इलेक्ट्रानिक मिनी आरा मषीन पुरानी, 03 नग हाथ की आरा, 03 नग रून्दा मशीन कटर, 1 नग बसूला, 1 नग हथौड़ी छोटी, 1 नग शिकंजा, 1 रून्दा मशीन विद्युत, 1 नग गुनिया छोटी, 1 नग निहाना, 1 पुरानी मारूति अॅल्टो कार 1 नग हड्डी सहित, शहीद खान से 0.878 घ.मी. 317 नग सागौन चिरान, 1 नग विद्युत मोटर, 1 नग खराद, 1 नग आरी छोटी बालगोविंद कोरी से 0.648 घ.मी. 297 सागौन चिरान, इरफान अली से 0.352 घ.मी. 47 नग चिरान लकड़ी आदि जप्ती की कार्यवाही की गई है। उत्तर पन्ना वनमण्डलाधिकारी द्वारा बताया कि विभिन्न माध्यमों से निरंतर धाम मोहल्ला पन्ना में अवैध सागौन लकड़ी के कारोबार की शिकायते प्राप्त हो रही थी। उक्त शिकायतों को संज्ञान में लेकर लकड़ी के कारोबार से जुड़े लोगों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही थी जिसमें यह तथ्य प्रकाश में आया कि वनमण्डल के परिक्षेत्र विश्रामगंज के वनक्षेत्र एवं पन्ना टाईगर रिजर्व पन्ना के बफर वनक्षेत्र से लकड़ी काटकर ले जाई जाती है और लकड़ी को धाम मोहल्ला पन्ना में तस्करों द्वारा फर्नीचर आदि तैयार कर बेचे जा रहे है। इसी आधार पर गुरूवार को टीम गठित कर सुबह 5 बजे धाम मोहल्ला पन्ना में छापामार कार्यवाही शुरू की जिसमें विभाग को बहुत बड़ी सफलता मिली है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेश पांडे/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in