forest-department-patrol-team-attacked-to-stop-illegal-mining-three-forest-personnel-injured
forest-department-patrol-team-attacked-to-stop-illegal-mining-three-forest-personnel-injured

अवैध खनन रोकने गए वन विभाग के गश्ती दल पर हमला, तीन वनकर्मी घायल

झालावाड़, 12 जून (हि.स.)। जिले के बकानी वन रेंज के भालता वन क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने गए गश्ती दल पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया। हमले में तीन वनकर्मी घायल हो गए। हमलावरों ने गश्ती दल वाहन को क्षतिग्रस्त कर शीशे फोड़ दिये। इसके बाद खनन माफिया ट्रेक्टर ट्रॉली छुड़वाकर फरार हो गए। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार भालता थाना क्षेत्र के वन क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन का काम चला रहा था। सूचना पर वन विभाग के गश्ती दल के लोग वन क्षेत्र में जाते समय लंकापुरी के पास रामबाबू माली ट्रेक्टर ट्रॉली में अवैध पत्थर भरकर ले जा रहा था। जिसे गश्ती दल ने पकड़ लिया। इसके बाद दर्जनों महिला पुरुषों ने एक राय होकर वनकर्मियों के वाहन पर ताबड़तोड़ पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। हादसे में गश्तीदल के सदस्य बलराम लोधा के सिर में व गश्ती दल प्रभारी दुर्गेश बागरी के हाथ की उंगलियों में व लालचंद गुर्जर के पेर में गंभीर चोटे आई। घटना के बाद भालता स्वास्थ्य केंद्र पर तीनों घायल वनकर्मियों का उपचार करवाया गया। इस मामले में थानाधिकारी राजपाल सिंह ने हमला करने वाले ट्रेक्टर मालिक लंकापुरी निवासी रामबाबु माली व उसकी पत्नी व भाई जीतू तथा ड्राइवर मुश्ताक उर्फ मूसा मांगीलाल पुत्र रामचंद्र, रमेश पुत्र रामचंद्र राधेश्याम पुत्र फूलचंद, चंदा बाई पत्नी फूलचंद व मुश्ताक की मां के खिलाफ के पुलिस ने राजकार्य में बाधा सरकारी संपत्ति को नुकसान, व वनकर्मियों से मारपीट के मामले में धारा 332, 353 में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की है। हिन्दुस्थान समाचार/वसीम खान/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in