वन विभाग ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका का वन्य प्राणी बरामद
वन विभाग ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका का वन्य प्राणी बरामद

वन विभाग ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका का वन्य प्राणी बरामद

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका के वन्य जीव बरामद, दो गिरफ्तार कछार (असम), 29 जुलाई (हि.स.)। कछार वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान आस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका के भारी मात्रा में वन्य जीवों को बरामद किया है। वन विभाग ने बुधवार को बताया कि मिज़ोरम से गुवाहाटी की ओर जे रहे एक ट्रक से दो अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बीती देर रात को लाईलापुर वन शिविर के समीप से एक ट्रक (सीएस-08यूबी-1622) को रोककर तलाशी ली गई। ट्रक से आस्ट्रेलिया और अमेरिका के भारी मात्रा में वन्य प्राणियों बरामद किया गया है। बरामद किए गए वन्य प्राणियों में एक कंगारू, छह मेकाउ भाटो चिड़िया, तीन कछुआ, दो बंदर शामिल हैं। वन्य प्राणी की अवैध तस्करी मामले में नरसिम्हा रेड्डी और नवानाथ डेकाराम डाईगुडे को गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों अंतरराष्ट्रीय पशु तस्करों से पूछताछ कर रही है। वहीं बरामद विदेशी वन्य जीवों को वन विभाग की टीम असम राज्य चिड़ियाघर में भेजने की व्यवस्था कर रही है। हिंदुस्थान समाचार /असरार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in