food-department-team-takes-action-against-adulterated-milkmen
food-department-team-takes-action-against-adulterated-milkmen

खाद्य विभाग की टीम ने मिलावटी दूध वालों पर की कार्यवाही

फतेहपुर, 24 फरवरी (हि.स.)। खाद्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ छापेमारी की कार्रवाई कर बुधवार को 805 लीटर मिलावटी दूध बरामद किया। मौके से दो बाइक, एक मारुति वैन भी जब्त किया है। वहीं एक आरोपी, एक मारुति वैन चालक को मौके से पकड़ा, जबकि एक अन्य आरोपी फरार होने में सफल रहा। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के मेऊना गांव में खाद्य विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में मिलावटी दूध बनाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम में प्रयागराज मंडल के सहायक खाद्य आयुक्त जगदंबा प्रसाद मौर्य तथा मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ जनपद प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई में 10 लीटर सोयाबीन रिफाइंड सहित भारी मात्रा में मिलावटी दूध बनाने के काम आने वाला केमिकल भी बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से दो मोटरसाइकिल तथा एक मारुति वैन भी पकड़ी। मारुति वैन से मिलावटी दूध सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस ने एक आरोपी ज्ञान सिंह व मारुति वैन चालक को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई की है। जबकि दूसरा आरोपी श्याम सिंह मौके से निकल गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इस सम्बंध में सहायक आयुक्त खाद्य प्रयागराज मंडल ने बताया कि जो भी मिलावटी दूध मिला है उसकी सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। यदि उसमें मिलावट की पुष्टि होती है तो जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह आरोपियों के खिलाफ की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in