Five people involved in theft case arrested, Rs 33000 recovered

चोरी मामले में शामिल पांच लोग गिरफ्तार, 33000 रूपये बरामद

रामबन, 09 जनवरी (हि.स.)। रामबन जिले के बनिहाल से चोरी के मामले में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 33000 रूपये बरामद किए गए हैं। गुरुवार रात को बनिहाल में एक दर्जन से अधिक दुकानें लूट ली गई थीं, जिसके कारण शुक्रवार को कस्बे में लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। शनिवार को बनिहाल में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, एसएसपी रामबन हसीब-उर-रहमान ने कहा कि उनके तथाकथित नेता सहित पांच चोरों के एक गिरोह को बनिहाल शहर में उनके आखिरी अपराध के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि वे रामबन, बनिहाल, बटोत और काजीगुंड में चोरी की श्रृंखला में शामिल थे। उन्होंने कहा कि उस गिरोह के और सदस्यों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके कब्जे से 33000 रुपये नकद और चुराए गए सामान बरामद किए गए हैं। आगे की जांच जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in