Five members of Kalua gang arrested, goods of Ashaha and robbery recovered
Five members of Kalua gang arrested, goods of Ashaha and robbery recovered

कलुआ गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार, असलहा व डकैती का माल बरामद

फिरोजाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने सोमवार की देर रात को और कलुआ गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में असलहा, डकैती व चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर सभी को जेल भेजा है। एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि थाना शिकोहाबाद, खैरगढ़ व फरिहा क्षेत्रान्तर्गत ज्वैलर्स के यहां डकैती व चोरी डालने वाले कलुआ गैंग के दस सदस्यों को जनपद की क्राइम ब्रांच टीम ने शिकोहाबाद पुलिस के सहयोग से रविवार की रात्रि को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। जेल जाने वालों में एक सुनार भी था जो चोरी व डकैती का माल खरीदता था। उन्होंने बताया कि इस गैंग के कुछ सदस्य फरार थे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी। थाना प्रभारी रामगण अनूप तिवारी व क्राइम ब्रांच प्रभारी देवेन्द्र शंकर पांडेय ने पुलिस टीमो के साथ सोमवार की रात्रि कलुआ गैंग के फरार और पांच बदमाशों को बाईपास कट के पास से डकैती की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशो के नाम यतेन्द्र पुत्र हजारी लाल, केदार पुत्र इन्दल सिंह, अन्शु पुत्र मुकेश, मनोज कुमार पुत्र लोचन सिंह व अनिल कुमार पुत्र हरचरन सिंह निवासीगण बाग बधिक, थाना सहपऊ जिला हाथरस बताये है। इनके कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व ज्वैलर्स की दुकानों के शटर व तिजोरी तोड़ने के उपकरण बरामद किये हैं। एसपी देहात ने बताया कि पकडे़ गये बदमाशों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोग कलुआ गैंग के सदस्य है। हमारे नौ साथी व एक सुनार जिसे हम लोग ज्वैलर्स के यहॉ की गई डकैती व चोरियों से प्राप्त माल की बिक्री करते थे। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जा चुके हैं। हम लोगों द्वारा अब से करीब 50 दिन पूर्व एक घटना चनौरा स्थिति ज्वैलर्स की दुकान में की थी। उसका माल एक स्थान पर छुपा कर रख दिया था। जिसकी जानकारी हमारे साथ सुनार को भी थी किन्तु पुलिस द्वारा सुनार को पकड़ लिया गया है। हम लोग किसी बडी़ घटना को अन्जाम देने की योजना बना रहे थे, जिससे अधिक धन की प्राप्ति होने के बाद हम लोग प्रदेश को छोड़कर अन्य राज्यों में जाकर छुप जाते थे, लेकिन उससे पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in