five-members-of-interstate-vehicle-thief-gang-arrested
five-members-of-interstate-vehicle-thief-gang-arrested

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

हरिद्वार, 14 जून (हि.स.)। मंगलौर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की 12 बाइक बरामद हुई हैं। फिलहाल पुलिस तीन फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है। एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर वाहन चोरों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। इसी क्रम में लंढौरा पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बाइक चोर गिरोह हरिद्वार जिले की अलग-अलग जगह से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे। लंढौरा पुलिस ने ऐरा कंपनी के खंडहर में तब्दील हो चुके कमरे से चोरी की आठ बाइक बरामद की हैं। पुलिस फिलहाल पकड़े गए चोरों से और भी पूछताछ करने में जुटी हैं। इस गिरोह का सरगना थाना रामगढ़ जिला फिरोजाबाद निवासी शादाब पुत्र शमशाद बेहद शातिर किस्म का व्यक्ति है। वह रुड़की में पहले भी दुकान में चोरी के मामले में जेल जा चुका है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने मंगलौर कोतवाली में वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जो पूरे जनपद में वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपितों के पास से एक दर्जन चोरी बाइक बरामद हुई हैं। पकड़े गए आरोपितों के गिरोह के तीन साथी अभी फरार हैं। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही झबरेड़ा पुलिस ने भी एक आरोपित ढंडेरा निवासी वाहन चोर हयात पुत्र सलीम को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से तीन चोरी की बाइक बरामद हुई हैं। मंगलौर और झबरेड़ा पुलिस को इस कार्य के लिए ढाई-ढाई हजार रुपये के नकद पुरस्कार देने की घोषणा भी की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in