five-inter-state-smugglers-arrested-liquor-worth-one-million-recovered
five-inter-state-smugglers-arrested-liquor-worth-one-million-recovered

पांच अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, दस लाख की शराब बरामद

हापुड़, 03 अप्रैल (हि.स.)। थाना हापुड़ देहात पुलिस और एसओजी की बी टीम ने शनिवार को पांच अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब तस्करों से 130 पेटी अंग्रेजी शराब, दो वाहन, सात मोबाइल फोन और प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना का एक पत्र बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत दस लाख रुपये बतायी जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने बताया कि शनिवार सुबह थाना हापुड़ देहात के पुलिसकर्मी और एसओजी की बी टीम के पुलिसकर्मी ततारपुर बाइपास पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान एक पिकअप वाहन की जांच किए जाने पर उसमें 130 पेटी अंग्रेजी शराब रखी हुई मिलीं। उसके साथ एक महेन्द्रा गाड़ी भी चल रही थी। दोनों वाहनों में मौजूद पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। शराब तस्करों की तलाशी लिए जाने पर उनसे सात मोबाइल फोन, दोनों वाहनों के फर्जी पंजीकरण प्रमाण पत्र और प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना का पत्र बरामद किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिस वाहन से शराब बरामद हुई, उस पर भारत सरकार और कोविड-19 लिखा हुआ था। पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वह विभिन्न राज्यों में शराब की तस्करी करते हैं। पिकअप गाड़ी पर भारत सरकार और कोविड-19 इसलिए लिखा हुआ था ताकि गाड़ी की जांच नहीं होने पाए। महेन्द्रा गाड़ी को वह कुछ दूरी पर आगे रखते थे। इस गाड़ी में सवार लोग पीछे आ रही पिकअप के चालक को पुलिस द्वारा जांच किए जाने की सूचना देते थे। पुलिस जांच होने पर पिकअप को जांच स्थल से पहले ही सड़क किनारे खड़ा कर लिया जाता था और जांच करने वाली पुलिस टीम के चले जाने पर गंतव्य की ओर जाते थे। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान शराब तस्करों ने अपने नाम जनपद सम्भल के ग्राम नवादा निवासी आलम एवं फहीम, हरियाणा के हिसार निवासी सुमित, हरियाणा के फरीदाबाद निवासी जगमीत और थाना बाबूगढ़ के ग्राम कनिया कल्याणपुर निवासी राजीव बताए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/विनम्र व्रत/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in