five-crooks-including-two-interstate-carriers-and-drugs-receiver-arrested
five-crooks-including-two-interstate-carriers-and-drugs-receiver-arrested

दो अंतरराज्जीय कैरियर एवं ड्रग्स रिसीवर सहित पांच बदमाश गिरफ्तार

जयपुर, 16 मार्च (हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी ने नेछवा एवं दादिया जिला सीकर में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्जीय कैरियर एवं ड्रग्स रिसीवर सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास दो क्विंटल 92 किलो गांजा व तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कार बरामद की गई है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आंशका जताई जा रही है। जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते जयपुर कमिश्नरेट की जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने आरोपित टी.श्रीनिवास चौधरी (39) निवासी कोथनूर राजमुंदरी उड़ीसा, रविकुमार पारिडा (28) निवासी उरेली उड़ीसा, विजय कुमार सांसी (38) निवासी दादिया जिला सीकर हाल कोतवाली सीकर, राजेश कुमावत (23) निवासी नेहरू पार्क सीकर और राहुल सांसी (20) निवासी दादिया जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने नेछवा जिला सीकर में कार्रवाई करते हुए ड्रग्स कैरियर एवं रिसीवर आरोपित टी.श्रीनिवास, रविकुमार पारिडा, विजय कुमार व राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 2 क्विंटल 56 किलोग्राम गांजा व तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कार जब्त की गई। इनकी निशानदेही पर आरोपित राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 28 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस उपायुक्त (अपराध) दिगंत आनंद ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि वह उड़ीसा से मादक पदार्थ गांजे को 2 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से खरीदकर जयपुर व सीकर में 15 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से बेच रहे थे। आरोपित राजेश व विजय कुमार अवैध मादक पदार्थ तस्करी में पूर्व में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके है, जो जमानत पर रिहा होकर दूबारा इसी काम में जुट गए। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुलेश चौधरी ने बताया कि आरोपिय प्राईवेट वाहन कार से उडीसा से मादक पदार्थ स्वंय तस्करी कर जयपुर शहर व सीकर सहित राजस्थान के अन्य जिलों मे मादक पदार्थ गांजा सप्लाई करते है। गिरफ्तार आरोपितों से मादक पदार्थ के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध के बारे में पूछताछ जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in