Five Bangladeshi Rohingya arrested from NJP station

एनजेपी स्टेशन से पांच बांग्लादेशी रोहिंग्या गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 12 जनवरी (हि. स.)। एनजेपी जीआरपी ने मंगलवार को पांच बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम अब्दुल मल्लिक, सोफिया बेगम, इनायत रहमान, मोहम्मद हसन और समशीरा बेगम है। रेलवे सूत्रों के अनुसार सभी अगरतला से ट्रेन (आनंद बिहार एक्सप्रेस) से दिल्ली जाने के फिराक में थे। सभी 10 जनवरी को बांग्लादेश के काटुकफलांग रोहिंग्या शिविर से फरार हुए थे। इसके बाद वे लोग इंडो-बांग्लादेश सीमा पार कर त्रिपुरा के अगरतला पहुंचे। बाद में वहां से उन लोगों ने फर्जी प्रमाण पत्र देकर ट्रेन के टिकट ऑनलाइन बुक किया। इसके बाद वे लोग 11 जनवरी की रात को ट्रेन से अगरतला से दिल्ली के लिए रवाना हुए। बताया गया है कि उनकी जम्मू जाने की योजना थी। लेकिन एनजेपी जीआरपी ने मंगलवार सुबह ट्रेन में अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। रेलवे पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in