five-arrested-for-selling-illegal-liquor-seized-goods-worth-more-than-seven-and-a-half-thousand
five-arrested-for-selling-illegal-liquor-seized-goods-worth-more-than-seven-and-a-half-thousand

अवैध शराब बेचते पांच गिरफ्तार,साढ़े सात हजार से अधिक का माल जब्त

09/05/2021 अवैध शराब बेचते पांच गिरफ्तार,साढ़े सात हजार से अधिक का माल जब्त राजगढ़,9 मई (हि.स.)। जिले में अवैध शराब की बिक्री, संग्रहण और परिवहन पर पांवदी लगाने की मंशा से चलाए गए अभियान के तहत पुलिस टीम ने अलग-अलग जगह से दबिश देकर पांच लोगों को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा और उनके कब्जे से सात हजार 860 रुपए का माल जब्त किया। पुलिस ने रविवार को आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। बोड़ा थाना पुलिस के अनुसार बीती रात मुखबिर की सूचना पर पचोर रोड़ स्थित छात्रावास के सामने से दबिश देकर लक्ष्मण (34) पुत्र इन्द्रसिंह राजपूत निवासी शिवनगर को पकड़ा और उसके कब्जे से 2500 रुपए कीमती 25 क्वार्टर जब्त किए। वहीं एसबीआई बैंक के सामने से अमित (25) पुत्र छोटेलाल साहू निवासी छोलामंदिर भोपाल को पकड़ा और उसके कब्जे से 2200 रुपए के 22 क्वार्टर जब्त किए। माचलपुर थाना पुलिस ने लसुड़ल्यारोड़ से बलवंत (21) पुत्र मनोहर किरार निवासी खारपा जीरापुर को पकड़ा और उसके कब्जे से 2160 रुपए के 24 क्वार्टर जब्त किए। लीमाचौहान थाना पुलिस ने पाड़ल्यामाता स्थित वेअरहाउस के पीछे से सुरेश (38) पुत्र शंकरलाल निवासी पाड़ल्या और करनवास थाना पुलिस ने भीलवाड़िया जोड़ से दुर्गाप्रसाद (29) पुत्र शिवनारायण निवासी ओड़पुर को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से एक हजार रुपए कीमती अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार। मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in