five-arrested-along-with-interstate-fake-currency-leader-cash-notes-seized
five-arrested-along-with-interstate-fake-currency-leader-cash-notes-seized

अंतरराज्यीय नकली नोट छापने वाले सरगना सहित पांच गिरफ्तार, नकदी नोट बरामद

- दो लाख के नकली नोट, उपकरण व हथियार बरामद फिरोजाबाद, 11 मार्च (हि.स.)। थाना शिकोहाबाद पुलिस ने बुधवार की रात्रि नकली नोट छापने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब दो लाख के नकली नोट, नोट बनाने के उपरकण व असलाह बरामद किये है। पुलिस ने गुरूवार को खुलासा कर सभी को जेल भेजा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि थाना शिकोहाबाद प्रभारी सुनील कुमार तोमर पुलिस टीम के साथ बुधवार की रात्रि क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने आवास विकास कालौनी स्थित पार्क के सामने बने मकान में नकली नोट छापने वाले अंतरराज्यीय गैंग के सरगना तजेन्द्र उर्फ काका पुत्र हरभजन सिंह निवासी गुरुद्वारा सिंह साहब ब्लाक नौ मोतीनगर थाना मोतीनगर नई दिल्ली को उसके चार सदस्यों सन्तोष उर्फ सलीम पुत्र मैकूलाल निवासी आवगंगा ओमनगर थाना शिकोहाबाद, जितेन्द्र पुत्र रामकेश कठेरिया निवासी मैनपुरी चौराहा आवगंगा रोड ओमनगर थाना शिकोहाबाद, दिलीप उर्फ छोट पुत्र पातीराम निवासी आवास विकास कालौनी थाना शिकोहाबाद व दीपक उर्फ गुड्डू पुत्र रामवीर निवासी हीरानगर कस्वा व थाना शिकोहाबाद के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से सौ-सौ के एक लाख बानवे हजार रुपये के नोट, लैपटाप, प्रिंटर आदि उपकरण एवं अवैध असलाह बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार गिरोह के सरगना तजेन्द्र उर्क काका द्वारा बताया गया कि वह वर्ष 2000 में अपराध जगत में प्रवेश कर पहली बार जेल गया था और जेल से आने के बाद नकली नोट छापने के कार्य में संलिप्त हो गया जिसके फलस्वरूप 2006 में थाना कमला मार्केट व वर्ष 2012 में दिल्ली के विजय बिहार थाना क्षेत्र से जेल गया और काफी लम्बे समय तक तिहाड़ जेल में निरूद्ध रहा। इसके बाद वर्ष 2017 में थाना क्षेत्र दक्षिण जनपद फिरोजाबाद से भी नकली नोट छापने के सम्बन्ध में जेल गया। कुछ दिनों पहले जमानत पर बाहर आते ही मैंने अपने साथी सन्तोष उर्फ सलीम आदि की मदद से उनको साथ लेकर फिर से नकली नोट छापने के सभी उपकरण जुटाए और नकली 100-100 रूपये के नोट छापने लगे। जिनको त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व होली के त्यौहार पर बाजारों में खपाने की योजना थी लेकिन उससे पहले ही पकड़ लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in