five-and-a-half-kg-of-opium-caught-in-chittorgarh-two-smugglers-arrested
five-and-a-half-kg-of-opium-caught-in-chittorgarh-two-smugglers-arrested

चित्तौड़गढ़ में पकडी साढ़े पांच किलो अफीम, दो तस्करों को किया गिरफ्तार

जयपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस मुख्यालय की क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी काईम ब्रांच) ने चित्तौडगढ जिले के बेगूं थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए कार की डेशबोर्ड में छिपा कर ले जाई जा रही एक साढे पांच किलो अफीम को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) रवि प्रकाश बताया कि सीआईडी (काईम ब्रांच)) की टीम ने जिला चितौड़गढ में कार्रवाई करते हुए कोटा-चित्तौड़गढ़ फोर-लेन हाइवे पर आरोली टोल नाका पर एक संदिग्ध कार से साढ़े 5 किलों अफीम बरामद मोहन लाल मीणा (33) निवासी गांव उमरथाना कवाई, जिला बारां और रामचन्द्र मीणा (27) निवासी ग्राम रामनिवास पोस्ट मूंडला अटरू जिला बारां को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने कार के डैशबोर्ड मे यह अफीम छिपा कर रखी हुई थी। आरोपितों से अवैध मादक पदार्थ तस्करी के सम्पर्कों एवं पूर्व अपराध के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस मुख्यालय की क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी काईम ब्रांच) ने विगत 3 माह में 50 किलो से अधिक अफीम व 200 किलो से अधिक अवैध गांजा पकड़ चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in