five-accused-arrested-for-demanding-extortion-in-the-name-of-plfi
five-accused-arrested-for-demanding-extortion-in-the-name-of-plfi

पीएलएफआई के नाम पर रंगादारी मांगने के पांच आरोपी गिरफ्तार

सिमडेगा, 13 फरवरी (हि .स.)। पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों थाना क्षेत्र के एक व्यवसाई से पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी की मांग की गई थी। इधर पुलिस ने पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगने के आरोप में संजय दास, सूरज बड़ाईक, सोनू बड़ाईक, राजू बड़ाईक तथा राजेश बेसरा को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधियों ने बताया कि संजय दास के मोबाइल में सिम लगा कर उन लोगों द्वारा 9958524697 से फोन करके दो व्यवसायियों से पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगी थी। एसपी डॉ शम्स तब्रेज ने शनिवार को आवासीय कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि पीएलएफआई के नाम पर बांसजोर थाना इलाके से दो व्यवसायियों से लेवी मांगने के मामले में यह पांचों आरोपी शामिल थे। एसपी ने बताया कि थाना के कुरकुरा हाट बाजार में एक लाह व्यवसाई से लूटकांड में भी पांचों आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। एसपी ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े संजय दास की निशानदेही पर एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस बांधडीपा बहियार गड्ढा से बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये पांचों आरोपी के खिलाफ बांसजोर थाना में आर्म्स एक्ट तथा पीएलएफआई के नाम पर व्यवसाई से रंगदारी मांगने के मामले में दर्ज किए गए हैं। पांचों आरोपियों को कड़ी पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार / रविकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in