firozabad-three-vicious-crooks-who-cheated-by-posing-as-rto-and-police-arrested
firozabad-three-vicious-crooks-who-cheated-by-posing-as-rto-and-police-arrested

फिरोजाबाद : आरटीओ और पुलिस बनकर ठगी करने वाले तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

- पांच घटनाओं का खुलासा, 45 हजार से अधिक की नकदी बरामद फिरोजाबाद, 11 जून (हि.स.)। थाना टूण्डला पुलिस व सर्विलांस टीम ने आरटीओ और पुलिस अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करने वाले तीन शातिर अपराधियों को पकड़ा है। इनके कब्जे से ठगी की पांच घटनाओं से सम्बंधित नकदी बरामद हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि थाना टूण्डला थाना पुलिस सर्विलांस टीम ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को दबोचा। इनकी पहचान शिकोहाबाद के आवास विकास निवासी सुमित शर्मा उर्फ मोनू पण्डित, शीलेन्द्र यादव उर्फ शीला और जैननगर निवासी अभय उर्फ बीटू सिंह के रुप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, अवैध असलहा, 45,900 रुपये की नकदी बरामद हुई है। एसएसपी ने बताया कि यह लोग चौराहों-चौराहों पर खड़े होते थे। हेलमेट न लगाने वाले व अन्य राहगीरों को रोक कर खुद को पुलिस और आरटीओ का अधिकारी बताकर ठगी किया करते थे। इस मामले की जब उन्हें जानकारी हुई तो ऐसे गिरोह को पकड़ने के लिए सर्विलांस टीम समेत सभी थानों को अलर्ट किया गया था। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पांच मुकदमें ठगी के दर्ज है, इनके आपराधिक इतिहास भी है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in