firozabad-four-robbers-of-inter-caste-gang-arrested-in-encounter
firozabad-four-robbers-of-inter-caste-gang-arrested-in-encounter

फिरोजाबाद : अन्तरजनपदीय गिरोह के चार लुटेरे मुठभेढ़ में गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 14 मार्च (हि.स.)। खैरगढ थाना क्षेत्र में दस दिन पूर्व किसान से लूट करने वाले अन्तरजनपदीय गिरोह के चार लुटेरों को पुलिस ने शनिवार की रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को खुलासा कर सभी को जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश अलीगढ़ व हाथरस में भी लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि 2 मार्च को खैरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बरौली निवासी रामप्रकाश पुत्र स्व. मेवादास स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया से डेढ़ लाख रूपये की नकदी निकालकर मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। तभी लुटेरों ने उनकी मोटरसाइकिल में धक्का मारकर मारपीट करते हुये यह नकदी व एक फोन लूट लिया था। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष खैरगढ़ नरेन्द्र शर्मा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे। तभी उन्होंने सूचना पर एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह के साथ खैयातान खैरगढ़ से आ रही दो मोटरसाइकिलों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, किसान से लूटी गई 90 हजार की नकदी, तमंचा, कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने इनके नाम मुकेश नट पुत्र छोटेलाल नट, शिवा शर्मा उर्फ शिवा पण्डित पुत्र रजनीकान्त शर्मा निवासी ग्राम जसरथपुर थाना नारखी, अंकित यादव उर्फ ऐंकी पुत्र वीनेश यादव निवासी नगला सलुआ थाना नारखी व जगमोहन उर्फ जग्गू नट पुत्र अजब सिहं नट निवासी ग्राम नगला सती थाना बरहन आगरा बताये हैं। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों ने पूछताछ में किसान के साथ हुई लूट की घटना को स्वीकार किया है। उनके कब्जे से किसान से लूटी गई नकदी में से 90 हजार रूपये बरामद किये गये हैं। लुटेरे मुकेश नट द्वारा बताया गया है कि मेरे द्वारा विजयगढ के पास अकराबाद सासनी रोङ पर बने पैट्रोल पम्प से पैसे ले जाने वाले व्यक्ति की रैकी की गयी थी जिसके साथ लूट की घटना करनी थी। मेरे व मेरे साथी शिवा द्वारा मोटरसाइकिलें भी चोरी की गयी हैं जो पुलिस चेकिंग के दौरान कागज ना होने पर जगह-जगह पकड़ी जा चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in