firing-between-smugglers-and-police-632-kg-doda-poppy-seized
firing-between-smugglers-and-police-632-kg-doda-poppy-seized

तस्करों व पुलिस के बीच फायरिंग, 632 किलो डोडा-पोस्त जब्त

जोधपुर, 20 जून (हि.स.)। जोधपुर-पाली सीमावर्ती क्षेत्र में डोडा पोस्त से भरी दो एसयूवी को पकडऩे के दौरान रविवार तडक़े मुठभेड़ में तस्करों व पुलिस में परस्पर विरोधी फायरिंग की गई। पुलिस ने भी एके-47 से जवाबी फायरिंग की। पाली जिले के सोजत व शिवपुरा में दोनों एसयूवी छोड़ तस्कर भाग गए। लावारिस छोड़ी दोनों एसयूवी से 632 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार डोडा पोस्त से भरी एक एसयूवी के जोधपुर जिले में आने की सूचना पर ग्रामीण पुलिस की डीएसटी ने शनिवार देर रात पाली सीमा के पास बिलाड़ा थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की। तडक़े पांच-छह बजे तेज रफ्तार व लापरवाही से दो एसयूवी आती नजर आईं। पुलिस ने टायर ब्रस्ट करने वाला लोहे की कीलों का हथियार सडक़ पर रखा और रूकने का इशारा किया लेकिन तस्कर और तेज रफ्तार से भगाने लगे। एक एसयूवी के दोनों टायर कीलों के ऊपर से निकलने से फट गए। कीलें मुडऩे से दूसरी एसयूवी सुरक्षित निकल गई। कुछ दूर पुलिस की गाड़ी देख तस्करों ने दोनों एसयूवी वापस मोड़ ली और भगाने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो भागने के दौरान तस्करों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। तस्करों ने करीब 15-20 गोलियां चलाईं। पुलिस ने पिस्तौल से छह व एके-47 से चार राउण्ड फायर किए, लेकिन गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। टायर फटने के बावजूद एक एसयूवी व उसके पीछे आ रही दूसरी एसयूवी आठ-दस किमी तक भागते हुए पाली जिले में जा घुसीं। सोजत सिटी थाना क्षेत्र में एसयूवी को छोड़ तस्कर दूसरी एसयूवी में सवार होकर भाग गए। लावारिस छोड़ी एसयूवी को सोजत सिटी थाना पुलिस ने जब्त की। उसमें से 404 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया। सोजत सिटी थाने में रावर गांव निवासी रमेश गोदारा व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वह एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में डांगियावास थाने का वांछित भी है। कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी व निरीक्षक सुरेश चौधरी, बिलाड़ा थानाधिकारी अचलदान, डीएसटी के चिमनाराम, देवाराम बिश्नोई, मदन मीना, कमाण्डो मोहनराम, भवानी चौधरी, गोपाल, सुरेश पूनिया व श्याम बिश्नोई शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in