firecrackers-in-handicraft-factory-warehouse-loss-of-millions
firecrackers-in-handicraft-factory-warehouse-loss-of-millions

हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री के गोदाम में तडक़े सुलगी लकडिय़ां: लाखों का नुकसान

जोधपुर, 24 फरवरी (हि.स.)। शहर के पाली रोड स्थित झालामंड में एक बैंक के पीछे स्थित हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में बुधवार की तडक़े सवा चार बजे भी भीषण आग लग गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। मगर आग से गोदाम में रखी लाखों की लकडिय़ां आग की भेंट चढ़ गई। करीबन 11 दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर सुबह साढ़े नौ बजे तक काबू पाया जा सका। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। मगर जाता है कि लाखों का नुकसान हुआ है। फैक्ट्री मालिक मनोज भारती बताया जाता है। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है। दमकल सूत्रों के मुताबिक बुधवार की तडक़े सवा चार बजे के आस पास झालामंड स्थित कैनरा बैंक के पीछे आई एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग की सूचना पर बासनी से एक गाड़ी भेजी गई। मगर आग की विकरालता को देखते शास्त्रीनगर एवं नागौरी गेट से भी दकमलों को रवाना किया गया। इस बीच चीफ फायर ऑफिसर जयसिंह चौहान, फायर अधिकारी हेमराज शर्मा, फायरमैन प्रशांतसिंह व अन्य पहुंचे। बताया गया कि फैक्ट्री परिसर काफी बड़ा होने से गोदाम में लगी आग को बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in