झारखंड के पाकुड़ में दो वाहनों में टक्कर के बाद लगी आग, चार लोग जिंदा जले

fire-broke-out-after-two-vehicles-collided-in-jharkhand39s-pakur-four-people-burnt-alive
fire-broke-out-after-two-vehicles-collided-in-jharkhand39s-pakur-four-people-burnt-alive

रांची, 27 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड के पाकुड़ में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोग जिंदा जल गये। पुलिस के अनुसार घने कोहरे की वजह से दो मालवाहक गाड़ियों के बीच आमने-सामने हुई टक्कर के बाद भयंकर आग लग गयी और दोनों वाहनों पर सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना इलाके के धर्मपुर कदवा गांव के पास की है। बताया गया कि एक सीमेंट लदा ट्रक गोड्डा-धरमपुर होते हुए बंगाल की ओर जा रहा था, जबकि गिट्टी लदा ट्रक लिट्टीपाड़ा की ओर से गोड्डा की ओर जा रहा था। दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर के साथ ही आग की ऊंची लहरें उठने लगीं। लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आग की लपटों के बीच से किसी को निकाल पाना संभव नहीं हो पाया। करीब घंटे भर बाद पहुंचे अग्निशमन वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया। चारों की लाशें बाहर निकाल ली गयी हैं, लेकिन इनमें से किसी की भी पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस दोनों गाड़ियों के मालिकों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। इस हादसे की वजह से लगभग दो घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा। --आईएएनएस एसएनसी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in