fire-breaks-out-in-shahbad-dairy-slum-child-dies-fireman-scorches
fire-breaks-out-in-shahbad-dairy-slum-child-dies-fireman-scorches

शाहबाद डेयरी झुग्गी बस्ती में भीषण आग,बच्चा की मौत,फायरकर्मी झुलसा

शाहबाद डेयरी झुग्गी बस्ती में भीषण आग, बच्चे की मौत, फायरकर्मी झुलसा नई दिल्ली, 09 अप्रैल (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के शाहबाद डेयरी इलाके में गुरुवार शाम झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई। हादसे में एक बच्चे की झुलसने से मौत हो गई। जबकि एक फायरकर्मी का पैर भी जल गया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक पुलिस को शाम तीन बजकर 36 मिनट पर शाहबाद डेयरी स्थित एक पब्लिक स्कूल के पीछे बनी झुग्गियों में भीषण आग लगने की जानकारी मिली थी। दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब पौने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू किया। दमकल अधिकारियों ने बताया कि हादसे में बीस से 25 झुग्गियों पूरी तरह से जल गई। इसमें काफी मात्रा में पॉलिथीन और छोटे गैस सिलेंडर रखे हुए थे। आग लगने के बाद कुछ सिलेंडर फटने की आवाज भी सुनाई दी थी। हादसे में एक छह साल का बच्चा भी उन्होंने काफी झुलसी हालत में बाहर निकाला था। जिसको बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। बच्चे को बाहर निकालते हुए रोहिणी फायर स्टेशन का एक फायर कर्मी जब पानी भर रहा था। उसका पैर गड्ढे में चला गया था। जिसमें गर्म पानी भरा हुआ था। फायरकर्मी को भी तुरंत बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनको छुट्टी दे दी। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच पुलिस कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in