fire-breaks-out-in-delhi39s-textile-godown
fire-breaks-out-in-delhi39s-textile-godown

दिल्ली के कपड़ा गोदाम में लगी आग

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के गांधी नगर इलाके में सोमवार को कपड़े के एक गोदाम में आग लग गई। यह जानकारी दमकल विभाग के एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि उन्हें गली नंबर 1 रघुवर पुरा 2 गांधी नगर में तड़के करीब 2.55 बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली, जिसके बाद 9 दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया। अधिकारी ने कहा, अग्निशमन कर्मियों ने तड़के चार बजकर 55 मिनट पर आग पर काबू पाया और यहां तक कि कूलिंग प्रोसेस भी पूरी कर ली गई है। 150 से 200 वर्ग गज क्षेत्रफल वाली दो मंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल से धुआं निकलता हुआ देखा गया। उन्होंने कहा, सभी दो मंजिलों (तहखाने प्लस 2) में आग लग गई थी और छत की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर जहां कपड़े रखे गए थे, वहां भी आग लग गई थी। अधिकारी ने पुष्टि की कि इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ हालांकि, संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इमारत के जले हुए अवशेषों को देखने के लिए सुबह स्थानीय लोग इक्ठ्ठे हुए। यह घटना शहर के किराड़ी इलाके में एक सूटकेस की फैक्ट्री चलाने वाले एक घर में आग लगने के ठीक चार दिन बाद हुई है। तब किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली थी। --आईएएनएस एसएस/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in