नदी पर बने अवैध पुल पर चला बुलडोजर, मौरंग के पट्टाधारक पर एफआईआर दर्ज

नदी पर बने अवैध पुल पर चला बुलडोजर, मौरंग के पट्टाधारक पर एफआईआर दर्ज

-पुलिस और प्रशासन की संयुक्त छापेमारी में प्रतिबंधित पोकलैण्ड मशीन भी सीज हमीरपुर, 12 जून (हि.स.)। जलालपुर थाना क्षेत्र के कुपरा गांव में विरमा नदी पर अवैध मौरंग खनन और परिवहन के लिये बनाये गये अवैध पुल को एसडीएम ने पुलिस बल के साथ छापा मारकर ध्वस्त कराया है। शुक्रवार को मौके से प्रतिबंधित पोकलैण्ड मशीन को सीज कर मौरंग के कारोबारी बाबा भोले नाथ ट्रेडर्स के खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। इस कार्रवाई से मौरंग माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम ने आज शाम बताया कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन होने नहीं दिया जायेगा। अवैध पुल को ध्वस्त कर मौरंग खनन के पट्टाधारक के खिलाफ कार्यवाही की गयी है। कुपरा गांव के पास स्थित विरमा नदी में बाबा भोले नाथ ट्रेडर्स के नाम खण्ड संख्या-10/36 मौरंग खनन का पट्टा है। यहां खनन माफिया नियम कानून को ताक पर रखकर नदी पर अवैध पुल बनाकर पोकलैंड मशीन से नदी के उस पार तक खनन कर रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही एस0डी0एम0 सरीला जुबेर बेग ने खान अधिकारी खनिज इंस्पेक्टर, नायब तहसीलदार राधेश्याम सिंह व पुलिस इंस्पेक्टर जलालपुर विनोद कुमार व पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर छापा मारा तो मौजूद लोगो में भगदड़ मच गयी और खनन कर रहे लोग मौके पर एक पोकलैंण्ड मशीन मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए। उन्होंने पोकलैण्ड मशीन को कब्जे में लेकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया और नदी में बनाये गये अवैध पुल को भी तुड़वाकर पूर्व की स्थिति बहाल की है। एस0डी0एम0 जुबेर बेग का कहना है कि पट्टा धारक द्वारा नियम कानून को ताक पर रखकर अवैधानिक तरीके से अस्थाई पुल बनाकर पोकलैण्ड मशीन से खनन किया जा रहा था। जिसकी सूचना पर यह कार्यवाही की गयी है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन नहीं होने दिया जायेगा और सूचना मिलने पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। मामले में खनिज इंस्पेक्टर ने बाबा भोलेनाथ ट्रेडर्स के नाम अवैध पुल बनाकर पोकलैण्ड मशीन से खनन करने का मुकदमा थाना जलालपुर में दर्ज कराया है। इस कार्यवाही खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in