गांव के विकास कार्य में घोटाला, बीडीओ सहित छह पर एफआईआर दर्ज

गांव के विकास कार्य में घोटाला, बीडीओ सहित छह पर एफआईआर दर्ज

मऊ, 14 जून (हि.स.)। रानीपुर ब्लाक के कमरवां गांव में विकास कार्यों में घोटाले का मामला प्रकाश में आया। पिच रोड और सीसीरोड का सेलिंग कार्य, खेतों का समतलीकरण कार्य सहित 15 विकास कार्यों में घोटाला किया गया। इस मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर बीडीओ सहित छह लोगों पर एफआईआर रविवार को दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि कमरवां गांव में ग्राम सभा के विकास कार्य हेतु शासन और प्रशासन स्तर से पिच रोड और सीसीरोड के सेलिंग कार्य और खेतों के समतलीकरण के लिए धन का आवंटन किया गया था। लेकिन इस धन का ग्राम प्रधान, बीडीओ सहित छह लोगों ने मिलकर बंदरबाट कर लिया। शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी को जांच में घोटाले का मामला सत्य मिला। जिसके बाद बीडीओ हरिवंश प्रसाद, विनय सिंह, जयश कुमार सिंह, एपीओ परवेज आलम, तकनीकी सहायक मनरेगा, रोजगार सेवक पर एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की गयी है। इसके अलावा ग्राम प्रधान के निलंबित करने की कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जांच के बाद मामला सत्य मिला है। इसके बाद एफआईआर करने के साथ ही निलंबन और सेवा समाप्ति तक की कार्यवाही की जायेगी। सरकारी धन का गबन करने वाले दोषीयों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए शासन को पत्र भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/वेद/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in