FIR registered in Betia for fraud of 18 lakhs

बेतिया मे व्यवसायी से 18 लाख की ठगी में एफआईआर दर्ज

बेतिया, 15 जनवरी (हि स)। शहर के चर्च रोड स्थित कपड़ा के थोक व्यवसायी गीता ट्रेडिंग से 18 लाख 15 हजार एक सौ 10 रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने शुक्रवार को बताया कि राजन कुमार की शिकायत पर पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर थाना के भटवलिया निवासी अशोक दुबे तथा उनके दो पुत्रों अमित कुमार दुबे व राजू दुबे के विरूद्ध एफआईआर दर्ज हुई है। छानबीन कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। गीता ट्रेडिंग के प्रोपराइटर राजन कुमार ने एफआईआर में बताया है कि तीनों पिता पुत्र उनके यहां से कपड़ा उधार ले जाते थे। 2018 में उनके पास 18 लाख 51 हजार 110 रुपया बकाया था। जिसके एवज में उनलोगों ने एक लिखित एकरारनामा के साथ पैसा भुगतान केे लिए चेक जारी किया। इधर चेक को भुगतान के लिए व्यवसायी ने अपने एसबीआई के खाते में चेक जमा किया तो चेक बाउंस हो गया। हिन्दुस्थान समाचार /अमानुल हक/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in