संत अल्फोंसा स्कूल के खाते से  7,40,500 की अवैध निकासी मामले में जसीडीह इलाहाबाद बैंक मैनेजर पर हुई एफआईआर
संत अल्फोंसा स्कूल के खाते से 7,40,500 की अवैध निकासी मामले में जसीडीह इलाहाबाद बैंक मैनेजर पर हुई एफआईआर

संत अल्फोंसा स्कूल के खाते से 7,40,500 की अवैध निकासी मामले में जसीडीह इलाहाबाद बैंक मैनेजर पर हुई एफआईआर

देवघर, 29 जून (हि.स.) देवघर के जसीडीह संत अल्फोंसा हॉस्टल की प्रभारी सिस्टर रित्ती एफसीसी ने जसीडीह थाना में जसीडीह इलाहाबाद बैंक मैनेजर प्रदीप कुमार एवं बैंक के एक अन्य स्टाफ के खिलाफ उनके खाते से धोखाधड़ी कर 7,40,500 की अवैध निकासी को लेकर मामला दर्ज कराया है। जसीडीह थाने में दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि 19 जून को वह जसीडीह इलाहाबाद बैंक में पैसा निकालने पहुंची तो बैंक स्टाफ के द्वारा बताया गया कि आपके खाते में पैसा नहीं है। वह बैंक से एक लाख निकालने के लिए पहुंची थी। यह सुनते ही वह सन्न हो गई। उन्होंने बोला कि मेरे खाते में पैसा है लेकिन बैंक मैनेजर एवं बैंक स्टाफ के द्वारा बार-बार कहा गया कि आपके खाते में पैसा नहीं है। जब उन्होंने पैसा ना होने की बात से इनकार किया तो बैंक मैनेजर के द्वारा बताया गया कि 17 जून को चेक नंबर 30955 के द्वारा उनके खाते से 740500 की निकासी की गई है। उन्होंने इस निकासी से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि मैंने कोई पैसा नहीं निकाला है और उस नंबर का चेक मेरे पास अभी भी मौजूद है। इस पर बैंक मैनेजर एवं स्टाफ के द्वारा उन्हें कहा गया कि अभी थाने में मामला दर्ज ना करें छानबीन करने के बाद आपका पैसा वापस कर दिया जाएगा। बैंक में उन्हें एक लिखित आवेदन देने को कहा गया। बैंक में लिखित आवेदन देने की एक सप्ताह बाद भी बैंक प्रबंधन के द्वारा उनकी कोई सहायता नहीं की गई ना ही पैसे वापस दिलाये गए। 25 जून को उन्होंने जसीडीह थाना में बैंक मैनेजर प्रदीप कुमार एवं अन्य स्टाफ के खिलाफ अवैध निकासी का मामला दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। इस विषय में एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है। अभी छानबीन चल रही है जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /सुनील /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in