Female smuggler arrested with one kilo of cannabis

महिला तस्कर एक किलो गांजे सहित गिरफ्तार

जयपुर,04 जनवरी ( हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) और मुहाना थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जयपुर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत सोमवार को एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित महिला के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा व शराब जब्त की है। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित महिला सन्ती सांसी (30) झूल्लेलाल नगर मुहाना को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा, 20 लीटर हथकड़ शराब, विभिन्न ब्राण्ड अंग्रेजी व देशी शराब के 190 पव्वे जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपित महिला तस्कर से पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुलेश चौधरी ने बताया कि आरोपित महिला तस्कर से पूछताछ में सामने आया कि वह उक्त मादक पदार्थ गांजे को अपने घर के आस-पास ही छोटी-छोटी पुडिया बनाकर अपने विश्वसनीय ग्राहको व मजूदर वर्ग के लोगों को बेचा करती थी। आरोपित महिला मादक पदार्थ गाजे के साथ-साथ अंग्रेजी देशी शराब सहित हथकड़ शराब का भी बेचा करती है। गिरफ्तार आरोपित महिला से उसके मादक पदार्थ की बिक्री,खरीद सहित अवैध शराब के स्रोत के बारे में पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in